निर्माण श्रमिक अपनेे पुत्री के विवाह लिए जमा करे आवेदन- श्रम प्रर्वतन अधिकारी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयोजित होने वाला सामुहिक विवाह कार्यक्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा। इसके पूर्व जिन निर्माण श्रमिकों के पुत्री का विवाह होना सुनिश्चित हों वे सभी निर्माण श्रमिक श्रम प्रतर्वन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कुशीनगर में कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त आयोजन हेतु पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का उक्त योजना से सम्बन्धित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। तथा उक्त हितलाभ दो पुत्रियों तक देय है। जिन निर्माण श्रमिकों के पुत्री का विवाह होना सुनिश्चित हों वे सभी निर्माण श्रमिका कार्यालय श्रम प्रतर्वन अधिकारी, पड़रौना, कुशीनगर में विशेष कैम्प के माध्यम से दिनांक 23.1.2020 दिन गुरूवार, दिनांक 03.02.2020 दिन सोमवार, दिनांक 13.02.2020 दिन गुरूवार, दिनांक 24.02.2020 दिन सोमवार, दिन बुद्ववार  दिनांक 04.3.2020 दिनांक 14.03.2020, दिन शुक्रवार, दिनांक 23.03.2020 दिन सोमवार, एवं दिनांक  30.03.2020 दिन सोमवार को उपस्थित होकर अपना आवेदन-पत्र कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।