कुशीनगर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से तीन अभियुक्त गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर कुशीनगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को अलग -अलग थानाक्षेत्रों से हथियार बन्द तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। kushinagar temple
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद की तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह साकिन सेमरा हर्दो पट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया। उक्त के सम्बन्ध में पुलिस ने  मु0अ0सं0 52/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही जुट गयी है। वही थाना कप्तानगंज थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नीरज गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता साकिन गनेशपुर थाना चैक बाजार जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया। जिसके अन्र्तगत मु0अ0सं0 21/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी क्रम में थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सलमान खान पुत्र जलील खाँ साकिन खुरदहाँ नं0 01 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को सदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 27/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में निरूद्ध करते हुए जेल भेज दिया है।